केदारनाथ में दो दिन से लगातार बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य पड़ा ठप
शीतकाल के दौरान केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है. केदारनाथ धाम में पुलिस के जवानों के अलावा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के मजदूर रह रहे हैं, लेकिन उन्हें बर्फबारी के बाद ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
![केदारनाथ में दो दिन से लगातार बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य पड़ा ठप Kedarnath has been experiencing snow for two days केदारनाथ में दो दिन से लगातार बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य पड़ा ठप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27145121/s2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: केदारनाथ धाम में दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिस कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़ गये हैं. बर्फबारी के कारण वहां पर ठंड भी बढ़ गई है.
शीतकाल के दौरान केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है. केदारनाथ धाम में पुलिस के जवानों के अलावा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के मजदूर रह रहे हैं, लेकिन उन्हें बर्फबारी के बाद ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, मंगलवार सुबह से ही केदारनाथ में मौसम खराब हो गया था. जिसके बाद मंगलवार सांय से केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई. जो कि अभी तक जारी है. केदारनाथ धाम में दो इंच तक बर्फ जम चुकी है. जिसके बाद केदारनाथ धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ के अलावा निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है. लोग अब अलाव का सहारा लेने के लिये मजबूर हो गये हैं. मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश : नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को फर्श पर लिटाया
घर से भागकर लव मैरिज की, कोई काम नहीं मिला तो बन गये 'बंटी बबली'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)