Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में 18 अक्टूबर को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पायलट समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई. किसी तरह खाई से सभी को रेस्क्यू कर निकाला गया. अब इस हादसे में जान गंवाने वाले पायलट की अपने परिवार से आखिरी बातचीत की जानकारी सामने आई है. मौत से एक दिन पहले जब हेलिकॉप्टर के पायलट अनिल सिंह ने अपनी पत्नी से बात की थी तो उन्होंने अपनी बेटी की तबीयत का जिक्र किया और उसे लेकर चिंता भी जताई. पायलट ने पत्नी से कहा - ‘मेरी बेटी का ख्याल रखना. उसकी तबीयत ठीक नहीं है.’


उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हादसा
उत्तराखंड के केदारनाथ में कपाट बंद होने से पहले हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें से कई लोग हेलिकॉप्टर से केदरानाथ के दर्शन करने जाते हैं. यहां निजी कंपनियों के हेलिकॉप्टर ये सेवा उपलब्ध करवाते हैं. केदरानाथ के गरूड़चट्टी में मंगलवार 18 अक्टूबर को निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर ने 6 लोगों के साथ उड़ान भरी, लेकिन उड़ान के कुछ ही देर बाद हेलिकॉप्टर क्रैश होकर नीचे गिर गया. हादसा इतना भीषण था कि हेलिकॉप्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. 


पत्नी ने बताया क्या हुई बात
इस हेलिकॉप्टर को उड़ा रहे अनिल सिंह (57) मुंबई के अंधेरी उपनगर में पॉश आवासीय सोसायटी में रह रहे थे. उनके परिवार में पत्नी शिरीन आनंदिता और बेटी फिरोजा सिंह हैं. आनंदिता ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली जाएंगी. पेशे से फिल्म राइटर आनंदिता ने कहा, ‘‘आखिरी बार उनका फोन कल (सोमवार) आया था. मेरी बेटी स्वस्थ नहीं है. उन्होंने मुझे उसकी देखभाल करने के लिए कहा था.’’


मूल रूप से पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके के निवासी सिंह पिछले 15 साल से मुंबई में रह रहे थे. इससे पहले उत्तराखंड पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में मारे गए पायलट सिंह मुंबई से थे. बहरहाल, आनंदिता ने कहा कि उन्हें ‘‘किसी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि आखिरकार दुर्घटना, दुर्घटना है.’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, पर्वतीय राज्य में हमेशा खराब मौसम का सामना करना पड़ता है.


इस बड़े हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- "केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं."


ये भी पढ़ें - Kedarnath Helicopter Crash: पहाड़ी इलाकों में कम तजुर्बा बनी केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह! पिछले महीने ही पायलट को किया गया था शिफ्ट