उत्तराखंड: श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, गुजरात-तमिलनाडु के 3-3 लोगों की मौत, पायलट की भी गई जान
Uttarakhand: केदारनाथ के पास मंगलवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. डीजीसीए और मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच के आदेश दिए हैं. हेलिकॉप्टर क्रैश में कुल 7 लोगों की मौत हुई है.

Helicopter Crash: उत्तराखंड में मंगलवार (18 अक्टूबर) को केदारनाथ के पास तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Kedarnath Helicopter Crash) हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई. पायलट अनिल सिंह (Pilot Anil Singh) ने भी इस दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी. बताया गया कि हेलिकॉप्टर के फ्यूल टैंक में हवा में ही आग लग गई थी, जिसके बाद हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
DGCA ने दिए जांच के आदेश
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. हेलिकॉप्टर क्रैश में जिन 6 यात्रियों ने जान गंवाई है उनमें से पांच महिलाएं थी. मृतकों की पहचान भी कर ली गई है. मृतकों के नाम - सुजाता, कला, प्रेम कुमार, उर्वी, पूर्वा और कृति हैं. इनमें से तीन यात्री गुजरात और तीन तमिलनाडु के रहने वाले थे.
कम विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा?
एसडीआरएफ (SDRF) ने कहा कि घटना लिनचोली और गरुड़ चट्टी के बीच हुई और केदारनाथ और लिनचोली से बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. इसी के साथ एसडीआरएफ ने कहा, "रेस्क्यू और बचाव अभियान जारी है. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था और उस पर सात लोग सवार थे. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी और एक पहाड़ी से टकराने के बाद हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया."
चश्मदीदों ने क्या कहा?
चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाका होते सुना था. कुछ चश्मदीदों ने मीडिया से कहा, "यहां मौसम अचानक बदला था. 15 मिनट में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी. इसी दौरान उन्होंने तेज धमाके की आवज सुनी और विमान क्रैश होते दिखा."
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद अब शवों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है और मौके पर राहत बचाव दल की कई टीमें मौजूद हैं. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है.
#WATCH | Uttarakhand: Despite the snowfall and bad weather, the operation by NDRF, SDRF and police officials is underway at the site of the helicopter crash in Phata of Kedarnath.
— ANI (@ANI) October 18, 2022
Seven people have died in the chopper crash. pic.twitter.com/j4WA8ClJTR
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, "उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर हादसे से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."
Anguished by the helicopter crash in Uttarakhand. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 18, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ट्वीट
द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा, "केदारनाथ धाम के पास हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं."
केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 18, 2022
ज्योतिरादित्या सिंधिया ने भी जताया दुख
नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "केदारनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं."
The helicopter crash in Kedarnath is extremely unfortunate. We are in touch with the State government to ascertain the magnitude of the loss, and are constantly monitoring the situation.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 18, 2022
ये भी पढ़ें- भारत में 41.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर, संयुक्त राष्ट्र ने बताया ‘ऐतिहासिक बदलाव’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
