Helicopter Crash: उत्तराखंड में मंगलवार (18 अक्टूबर) को केदारनाथ के पास तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Kedarnath Helicopter Crash) हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई. पायलट अनिल सिंह (Pilot Anil Singh) ने भी इस दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी. बताया गया कि हेलिकॉप्टर के फ्यूल टैंक में हवा में ही आग लग गई थी, जिसके बाद हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
DGCA ने दिए जांच के आदेश
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. हेलिकॉप्टर क्रैश में जिन 6 यात्रियों ने जान गंवाई है उनमें से पांच महिलाएं थी. मृतकों की पहचान भी कर ली गई है. मृतकों के नाम - सुजाता, कला, प्रेम कुमार, उर्वी, पूर्वा और कृति हैं. इनमें से तीन यात्री गुजरात और तीन तमिलनाडु के रहने वाले थे.
कम विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा?
एसडीआरएफ (SDRF) ने कहा कि घटना लिनचोली और गरुड़ चट्टी के बीच हुई और केदारनाथ और लिनचोली से बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. इसी के साथ एसडीआरएफ ने कहा, "रेस्क्यू और बचाव अभियान जारी है. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था और उस पर सात लोग सवार थे. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी और एक पहाड़ी से टकराने के बाद हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया."
चश्मदीदों ने क्या कहा?
चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाका होते सुना था. कुछ चश्मदीदों ने मीडिया से कहा, "यहां मौसम अचानक बदला था. 15 मिनट में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी. इसी दौरान उन्होंने तेज धमाके की आवज सुनी और विमान क्रैश होते दिखा."
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद अब शवों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है और मौके पर राहत बचाव दल की कई टीमें मौजूद हैं. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, "उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर हादसे से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ट्वीट
द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा, "केदारनाथ धाम के पास हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं."
ज्योतिरादित्या सिंधिया ने भी जताया दुख
नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "केदारनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं."
ये भी पढ़ें- भारत में 41.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर, संयुक्त राष्ट्र ने बताया ‘ऐतिहासिक बदलाव’