Kedarnath Helicopter Crash Video: केदारनाथ से 7 लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर '15 मिनट' में कैसे बना मलबे का ढेर, देखें
Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर में सवार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे कि उसी वक्त मौसम अचानक खराब हुआ और तेज हवा-बारिश के चलते विमान हादसे का शिकार हो गया.
![Kedarnath Helicopter Crash Video: केदारनाथ से 7 लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर '15 मिनट' में कैसे बना मलबे का ढेर, देखें Kedarnath Helicopter Crash Video How the helicopter carrying 7 people from Kedarnath became a pile of debris in 15 minutes watch Kedarnath Helicopter Crash Video: केदारनाथ से 7 लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर '15 मिनट' में कैसे बना मलबे का ढेर, देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/9d3cc5b30d51fbed7eeb9536813d81f41666080075603142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Helicopter Crash: उत्तराखंड (Uttrakhand) में मंगलवार (18 अक्टूबर) बड़ा हादसा हुआ है. यहां केदारनाथ धाम (Kedarnath) के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicoter Crash) हुआ और इसमें सवार पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फौरन जांच के आदेश दे दिए. वहीं, दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने ही राहत-बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.
हादसे की सामने आई कुछ तस्वीरें और वीडियो में हेलिकॉप्टर का एक हिस्सा पहाड़ी पर धू-धू कर जलता दिखाई दे रहा है जबकि उसका दूसरा हिस्सा अलग-अलग टुकड़ों में पड़ा मिला. हेलिकॉप्टर में सवार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे कि उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाका होते सुना. कुछ चश्मदीदों ने मीडिया से बताया- यहां मौसम अचानक बदला था. 15 मिनट में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी. इसी दौरान तेज धमाके की आवज़ आई और विमान क्रैश होते दिखा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीन पर गिरने से पहले हेलिकॉप्टर कहीं टकराया, जिसकी वजह से हवा में ही उसके पीछे के हिस्से में ब्लास्ट हुआ. वहीं, जमीन पर गिरने के बाद ईंजन में ब्लास्ट हुआ और उसमें आग लग गई. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया. टीम के सदस्यों को घटना स्थल पर मृतकों के शरीर के चिथड़े दिखाई दिए तो वहीं शरीर के अंग बिखरे दिखाई दिए.
आर्यन कंपनी का था हेलिकॉप्टर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हादसे पर बात करते हुए 7 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने हादसे को लेकर बताया कि ये क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था. हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी जिस दौरान ये क्रैश हो गया. वहीं, जमीन पर गिरने से हेलिकॉप्टर में आग लग गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
View this post on Instagram
सीएम ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, केदारनाथ के समीप गरुड़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)