Monsoon Session 2023: '...शांत रहो तुम्हारे घर ED न आ जाए', लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पर बहस के दौरान विपक्ष से बोलीं मीनाक्षी लेखी
Meenakshi Lekhi: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा कि उनके इस इशारे ने विपक्षी नेताओं के उन आरोपों सही साबित कर दिया कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.

Meenakshi Lekhi Remark: लोकसभा में बुधवार और गुरुवार को दिल्ली सेवा बिल को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली. इसी दौरान, जब बिल पर विपक्ष हंगामा कर रहा था तो केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि शांत रहो कहीं आपके घर ईडी न आ जाए. उनके इस बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है.
2 अगस्त को लोकसभा में बिल पेश किया गया, लेकिन जैसे ही गृहमंत्री अमित शाह बोलने के लिए खड़े हुए पूरे विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 3 अगस्त को बिल पर फिर से चर्चा हुई.
संसद में क्या बोलीं मीनाक्षी लेखी?
गुरुवार की चर्ची के दौरान भी विपक्षी सांसदों ने खूब बवाल किया. तभी मीनाक्षी लेखी उठीं और बोलीं, '...एक मिनट, एक मिनट. शांत रहो, तुम्हारे घर ईडी न आ जाए.' उनके इस बयान पर विपक्षी दलों की तरफ से खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कांग्रेस ने पूछा- ये धमकी या चेतावनी?
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा कि उनके इस इशारे ने विपक्षी नेताओं के उन आरोपों सही साबित कर दिया कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्या लेखी का ये बयान चेतावनी या धमकी था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'ये धमकी थी या चेतावनी?'
खुलेआम विपक्ष के खिलाफ ईडी की धमकी दे रहे मंत्री- TMC
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि मंत्री अब खुलेआम विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आज, हैरानी हुई, जब केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने संसद में विपक्ष को धमकी दी- शांत रहो वरना ईडी तुम्हारे घर पर आ सकती है. बीजेपी के मंत्री संसद में सिर्फ बोलने पर अब खुलेआम ईडी को विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल करने की धमकी दे रहे हैं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

