नई दिल्ली: देश में करीब ढाई महीने बाद मंदिर एक बार फिर खुल गए हैं. लेकिन कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में भक्तों को मंदिरों में एहतियात बरतनी होगी, ताकि खुद भी संक्रमण से बचें और आने वाले दूसरे लोगों को भी बचाएं. एहतियात के तौर पर मंदिरों में लगी घंटियों को कपड़े से ढक दिया गया है. साथ ही मंदिरों में प्रसाद का वितरण भी नहीं होगा.
भक्तों को मंदिर में कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना होगा. इन बातों का ध्यान रखने से किसी भी परेशानी से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं खास 15 बातें.
- मंदिर जाने से पहले अपने घर में ही हाथ-मुंह धो लें
- मंदिर परिसर में मौजूद किसी भी चीज को हाथ न लगाएं
- सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें, इसके लिए जगह-जगह निशान भी बनाएं गए हैं
- दर्शन करने के बाद मंदिर में न रुके और न ही किसी से हाथ मिलाएं
- निर्धारित समय में दर्शन करके घर लौट आएं
- घर आकर हाथ मुंह पैर अच्छे से धो लें
- मंदिर में दर्शन से पहले या बाद में फिजूल ना बैठें
- मास्क पहनकर जाएं और घर जाने तक इसे पहने ही रहें
- ग्रुप में गायन, भजन-कीर्तन न करें
- भगवान की मूर्ति को हाथ न लगाएं
- प्रसाद न ही खरीदें और न ही घर से लेकर जाएं
- जूते-चप्पल धार्मिक स्थल प्रांगण के बाहर ही उतारें या अपनी गाड़ी में रखें
- किसी दूसरे की चप्पल छूने या उसमें पैर डालने से बचें
- छोटे बच्चे और 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मंदिर न जाएं
- अगर बुखार, खांसी या इस महामारी के लक्षण हैं तो बिल्कुल भी मंदिर न जाएं
ये भी पढ़ें-