नई दिल्लीः 6 फरवरी को दिल्ली में चुनाव प्रचार थम गया और अब वोटिंग की बारी है. मतदान से एक दिन पहले 7 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बजरंगबली के दर्शन करने पहुंचे. कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में अरविंद केजरीवाल ने प्रभु हनुमान की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता केजरीवाल भी मौजूद थे.


मंदिर में दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कल दिल्ली के चुनाव हैं और आज हनुमान मंदिर दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं . देश की तरक्की के लिए, दिल्ली की तरक़्क़ी के लिए, दिल्ली के लोगों के विकास के लिए. भगवान जी ने कहा कि अच्छी सेवा कर रहे हो, दिल्ली वालों की सेवा करते रहो, फल की चिंता मत करो, देश की भी तरक्की होगी दिल्ली की भी तरक्की होगी सब अच्छा होगा. दिल्ली चुनाव के नतीजों से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा, "जो भी नतीजे आएंगे वो दिल्ली वालों के हक में होंगे. जो भी परिणाम हो हनुमानजी के दर्शन करने फिर आएंगे."



चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में आम आदमी पार्टी के ऊपर गहराते संकट के बादलों से जुड़े सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "संकट देश से खत्म होना चाहिए, आम आदमी पार्टी या अरविंद केजरीवाल महत्वपूर्ण नहीं हैं. देश महत्वपूर्ण है. देश पर कोई संकट नहीं आना चाहिए. संकटमोचक देश के सभी संकट हर लें ऐसी मेरी प्रार्थना है. हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर केजरीवाल ने कहा, "हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए. अच्छी चीज़ है, मन को शांति मिलती है."



गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा में थे. केजरीवाल ने बताया था कि वो प्रभु हनुमान के बहुत बड़े भक्त हैं. ऐसे में मतदान से ठीक एक दिन पहले वो हनुमान जी का आशीर्वाद लेने पहुँचे. 8 फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.