हल्द्वानी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान यहां उत्तराखंड चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा एलान किया है. केजरीवाल ने उत्तराखंड के सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराने का वादा किया है. उन्होंने कहा, जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा. 


केजरीवाल ने कहा, अगर हमारी सरकार उत्तराखंड में बनेगी तो 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ किया जाएगा, 24 घंटे बिजली दी जाएगी. मैं जो कहता हूं वो करता हूं. हमने कहा मुफ़्त बिजली देंगे.. तो देंगे. साथ ही अगर हमारी सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा. जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा. सरकारी और निजी में 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व की जाएगी.


केजरीवाल ने आगे कहा, 'दिल्ली में हमने एक जॉब पोर्टल बनाया था ऐसा ही जॉब पोर्टल उत्तराखंड में बनाया जाएगा. रोजगार और पलायन मामलों का मंत्रालय बनाया जाएगा. इसका काम होगा रोजगार पैदा करना. उत्तराखंड के युवाओं को पलायन से रोकना और जो लोग पलायन कर चुके हैं उन्हें वापस लाने के अनुकूल माहौल तैयार करना होगा. कोठियाल साहब को नौकरी दिलवाना आता है, उन्होंने युवाओं को तब नौकरी दिलवाई जब रोजगार के अवसर भी नहीं थे. अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो हर महीने एक मुख्यमंत्री मिलेगा.'


ये भी पढ़ें-
देश की न्याय व्यवस्था पर CJI एनवी रमना का बड़ा बयान, कहा - अदालतों में अब भी गुलामी के दौर वाला अंग्रेजी सिस्टम जारी


Bihar News: तेजस्वी और मीसा भारती समेत छह पर FIR का आदेश, पांच करोड़ लेकर टिकट नहीं देने का मामला