नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अस्पतालों से अपील की है कि वे कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों को 14 दिन बाद प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें. ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत के बाद पिछले 4-5 दिनों में प्लाज्मा की मांग बढ़ गई है, लेकिन दान करने वाले लोगों की कमी है.


मुख्यमंत्री ने अस्पतालों से अपील की है कि वे अपने स्वस्थ हुए मरीजों को ऐसा करने के लिए उत्साहित करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी कोविड-19 के 15,000 बिस्तर हैं जिनमें से 5,100 पर मरीजों का इलाज हो रहा है.


अस्पतालों में मरीजों की संख्या हो रही कम- केजरीवाल


आपको बता दें, राज्य में संक्रमण का फैलाव तेज़ी से हो रहा है. इसको देखते हुए प्रदेश के मुखिया अरविंद केजरीवाल आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस कड़ी में आज भी सीएम केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि अस्पतालों में अब मरीज़ों की संख्या कम हो रही है. जून तक जहां 100 में 35 लोग संक्रमित निकल रहे थे, वहीं अब 100 में 11 लोग ही संक्रमित निकल रहे हैं.


सीएम केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है. अब तक यहां 72 हजार लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. अस्पतालों में अब मरीज़ों की संख्या कम हो रही है. अब 100 में सिर्फ 11 मरीज़ ही मिल रहे हैं, जून तक 100 में 35 मरीज़ मिल रहे थे.'


दिल्ली में बेड की कोई कमी नहीं- केजरीवाल


केजरीवाल ने आगे कहा कि अभी 5100 बेड पर कोरोना मरीज़ हैं. दिल्ली में टेस्टिंग और बेड की कोई समस्या नहीं है. हर रोज़ 20 से 24 हजार टेस्ट हो रहे हैं. दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की स्थापना करने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने देश का पहला प्लाज्मा बैंक बनाया. जब तक वैक्सीन नहीं है, प्लाज्मा थेरेपी ही ज़रूरी है. मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर रहा हूं. प्लाज्मा डोनेट करने के लिए घबराने की ज़रूरत नहीं. प्लाज्मा बैंक तक जाने के लिए सरकार आपका खर्च उठाएगी. ठीक हो चुके ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा जान करें.

यह भी पढ़ें.


शहीद CO ने चार महीने पहले ही जताया था चौबेपुर SHO-विकास दुबे की मिलीभगत का शक, SSP को लिखी थी चिट्ठी


गलवान घाटी में चीनी सेना 1.5 KM पीछे हटी, डिसइंगेजमेंट के तहत हुआ ये फैसला