नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर जहां स्थिति देश में गंभीर होती जा रही है वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर सियासत भी देखने को मिल रही है. दिल्ली की अरविंद केंजरीवाल सरकार ने केंद्र पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली को केंद्र की तरफ से सहायता राशि नहीं मिल रही है और जांच के लिए किसी भी तरह की किट नहीं मुहैया कराई गई है.


अब केजरीवाल सरकार के इस आरोप पर दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने हमला बोला है. गौतम गंभीर ने कहा है कि CM केजरवाल के पास दो ही हथियार है, पहला घड़ियाली आंसू और विक्टिम कार्ड.


गौतम गंभीर ने कहा,'' सुबह से शाम तक TV पे प्रचार के करोड़ों अगर PPE Kits पे लगाते तो जनता का कुछ भला हो जाता. 2 हफ़्ते पहले मैंने PPE Kits और Masks के लिए 50 लाख pledge किये थे, आज तक कोई फीडबैक नहीं. अब सैंटर से मांग रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के दो ही हथियार हैं घड़ियाली आंसू और विक्टिम कार्ड.''





दिल्ली सरकार का आरोप


दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली को वित्तीय सहायता न देकर सियासत कर रही है. केंद्र ने दूसरे राज्यों को मदद करने के लिए करीब 17287 करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन दिल्ली को कुछ नहीं मिला है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में केंद्र सरकार को शिकायती पत्र लिखा है. वहीं दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के पास PPE Kits की कमी है. इसको लेकर उन्होंने केंद्र को लिखा लेकिन कोई मदद नहीं मिली.