नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. जिस दौरान देशभर में शराब की दुकानें बंद रही, वहीं लॉकडाउन में ढील मिलने पर राजस्व को बढ़ाने के नाम पर शराब की दुकानों को एक बार फिर खोला गया था.


लॉकडाउन के बाद राजधानी दिल्ली में लंबे समय बाद खोली गई शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक ही खोला जा रहा था. वहीं राजस्व को और बढ़ाने के लिए अब इसके समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है.


दरअसल लॉकडाउन से पहले राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती थी. जिसे लॉकडाउन के बाद सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक ही खोला जा रहा था. आबकारी विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि अब शहर में शराब की दुकानें अब सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे के बजाय पहले की तरह सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी.


दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि 'दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकरी समति के अध्यक्ष द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई 2020 से एल-6, एल-7, एल-8, एल-9 और एल-10 शराब की दुकानों को अब सुबह 10 से रात नौ की बजाय सुबह 10 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. यह स्थिति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जारी रहेगी.'


बता दें कि दिल्ली में वर्तमान में 863 शराब दुकानें हैं. जिसमें से 475 दुकारों का संचालन दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज़ कॉरपोरेशन और दिल्ली कंज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर करते हैं. वहीं इसके दूसरी ओर करीब 389 दुकानें निजी व्यवसायी लोगों की हैं.


इसे भी देखेंः
केरल विमान हादसे को लेकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने जताया दुख, जानिए क्या कुछ कहा


केरल एयर इंडिया विमान हादसा: कोझिकोड में रनवे पर फिसलकर खाई में गिरा विमान, 17 की मौत