दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी से नॉमिनेशन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसी खबरें हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस 14 जनवरी तक अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकते हैं. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय समेत अपने तमाम बड़े चेहरों पर दांव लगाएगी.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी द्वारा की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले दिलीप पांडे, आतिशी और राघव चड्डा को विधानसभा चुनाव में मैदान में उतार सकती है. अलका लांबा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी कांग्रेस के ही पूर्व नेता प्रहलाद सहानी को चांदनी चौक से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
बड़े नेताओं को टिकट मिलना लगभग तय
पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर लड़ रही है. 2013 में शीला दीक्षित को हराकर पहली बार विधायक बने केजरीवाल के नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ने की संभावना है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से ही चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय बाबरपुर और सत्येंद्र जैन शकूरबस्ती से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
इसके अलावा जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आम आदमी पार्टी अपने ज्यादातर विधायकों पर फिर से दांव लगा सकती है. हालांकि 8 से 10 विधायकों के टिकट काटे जाने पर भी विचार चल रहा है.
दिल्ली चुनाव: 14 जनवरी तक आ सकती है AAP, कांग्रेस की पहली लिस्ट
बता दें कि 2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 2015 में सिर्फ तीन सीटों पर कामयाबी मिली थी, जबकि कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुला था. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजों की घोषणा की जाएगी.