शुंगलू रिपोर्ट को चुनाव के वक्त जारी करना 'आप' को बदनाम करने की साजिश: केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि चुनाव से पहले पहले शुंगलू समिति की रिपोर्ट और अन्य आरोपों का सामने आने का कारण आम आदमी पार्टी की छवि को खराब करना है.
केजरीवाल ने इस रिपोर्ट को लेकर सीधी बात कहने से तो इनकार किया, लेकिन उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले उनसे बातों पर खास ध्यान दिया जाता है, जबकि किसी भी बीजेपी नेता के साथ ऐसा कुछ भी नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘‘माफियागिरी’’ को खत्म कर दिया है जिस वजह से विपक्षी दल और व्यापारिक घराने आप के पीछे पड़े हैं.
मुख्यमंत्री ने राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव से पहले वहां के एक झुग्गी बस्ती क्षेत्र में रैली में कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फर्जी आरोपों को लेकर जल्द ही ‘‘गिरफ्तार’’ किया जा सकता है.
दिल्ली में 23 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव भी होने वाले हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्हें दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार नहीं दिखता. जब भी चुनाव आता है, वे बस केजरीवाल के पीछे पड़ते हैं और ये देखते हैं कि केजरीवाल ने आज क्या स्वेटर या चप्पल पहनी है.’’