ABP न्यूज़ की खबर के बाद हरकत में केजरीवाल, बच्चियों को बेसमेंट में कैद करने के मामले में मांगी रिपोर्ट
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राबिया पब्लिक स्कूल के मामले पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक को सभी तथ्यों के साथ बुलाया है.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी दिल्ली के एक स्कूल में फीस का भुगतान नहीं करने पर केजी की छात्राओं को कथित रूप से बेसमेंट में कैद करने के मामले पर शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है. एबीपी न्यूज़ पर खबर दिखाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में स्कूल के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राबिया पब्लिक स्कूल के मामले पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक को सभी तथ्यों के साथ बुलाया है. स्कूल प्रशासन मुद्दे पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था.
Chief Minister @ArvindKejriwal has sought report on Rabia Public School issue. He has called Secretary and Director education at 12.30 with all facts.
— Manish Sisodia (@msisodia) July 11, 2018
केजरीवाल और सिसोदिया कल स्कूल का दौरा करेंगे साथ ही छात्राओं और उनके माता-पिता के साथ स्कूल के अधिकारियों से मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, मैं और उप मुख्यमंत्री कल सुबह 10 बजे स्कूल जाएंगे. बच्चियों, उनके माता-पिता और स्कूल अधिकारियों से मिलेंगे.
Myself and Dy CM will visit the school tomo at 10 am. Will meet the kids, their parents and school authorities. https://t.co/rgHd9go1Nh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 11, 2018
कुछ माता-पिता ने मंगलवार को पुलिस को सूचित किया था कि मध्य दिल्ली के हौज काजी थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल में 16 बच्चियों को उनके शिक्षकों ने सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बीच बेसमेंट में कैद रखा था.