नई दिल्ली: गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मासूम छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एलान किया है कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.


बता दें कि सीएम केजरीवाल गुरुवार को सरकारी हॉस्पिटल का जायजा लेने निकले थे इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनो में हमने देखा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कुछ वाक़ये सामने आए जिसमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े हुए’.



आगे उन्होंने कहा, ‘हर क्लासरूम, हर कोर्रिडोर में सीटीवी कैमरे लगाए जाएगे और जिस क्लास में आपका बच्चा पढ़ता है केवल उस क्लास का राइट  आपको को दे दिया जाएगा, ताकि पैरेंट्स उन्हें देख सकें’.




सीएम ने कहा कि कुछ स्कूलों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे चलाया गया था जो कि कामयाब रहा. इससे बच्चे, शिक्षक, प्रिंसिपल भी ख़ुश थे. इससे पूरे सिस्टम की जवाबदेही बनी रहेगी और पार्दर्शिता भी बनी रहेगी. इसे अब जल्द ही पूरी दिल्ली के सरकारी स्कूलों मे लागू कर दिया जाएगा.


आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार शिक्षा को लेकर काफी सक्रीय है. सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के काम की सराहना होती रही है.