चंडीगढ़: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब यात्रा का आज चौथा दिन है. केजरीवाल आज से पंजाब के माझा क्षेत्र के दो दिनों के दौरे पर होंगे जिस दौरान वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 'घर बचाओ मुहिम' की शुरूआत करेंगे. राज्य में नशीले पदार्थ के व्यापार को संरक्षण देकर बड़ी संख्या में युवकों की जिंदगी तबाह करने वाले नेताओं के खिलाफ लोगों में एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए मुहिम की शुरूआत करेंगे.
केजरीवाल आज और कल यानि 14 और 15 जनवरी को भोआ, दीनानगर, डेरा बाबा नानक, अजनाला, राजासांसी, अटारी, तरनतारन और खेमकरन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. केजरीवाल आज गुरुदासपुर और तरनतारन जिले में रहेंगे. वह यहां छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे. केजरीवाल गुरुदासपुर जिले के भोआ के नाओरत जैमल सिंह में सुबह 9 बजे, बामियाल में 10 बजे, न्यू तारागण में 11 बजे, दीनानगर के झाबकारा में दोपहर 12 बजे और दुरनगला में दोपहर 1 बजे, डेराबाबा के दोस्तपुर में दोपहर 1.30 बजे, रुदयाना में दोपहर 1.50 बजे,शाहपुरा में 2.15 बजे, डेराबाबा नायक में 2.45 बजे और धरमकोट रंधाना में दोपहर 3 बजे जनसभा करेंगे. केजरीवाल इसके बाद तरनतारन जिले के खेमकरन के खालरा, राजोके और कालिया और सक्कारता मेहदीपुर में सभाएं करेंगे.