नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज को आज अपनी मंजूरी दे दी है. इस फेज में कुल 103.93 किलोमीटर मेट्रो की लंबाई का काम होगा, जिसे 2024 तक पूरा करना होगा. इसमें से 55 किलोमीटर मेट्रो लाइन एलेवटेड लाइन पर होगी. ये रोड तीन लेयर में होगी. पहला नॉर्मल रोड, उसके ऊपर मेट्रो लाइन और उसके ऊपर फिर एक रोड होगी. जिसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.


गौरतलब है कि दिल्ली सरकार इसके लिए 9700 करोड़ रुपए देगी. इस फेज में दिल्ली मेट्रो में 79 नए स्टेशन जुड़ेंगे.


इस फेस में कहा तक जाएगी मेट्रो?




  • रिठाला से बवाना- 21 किलोमीटर

  • जनकपुरी पश्चिम से आरकेपुरम- 28 किलोमीटर

  • इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ- 13 किलोमीटर

  • मुकुंदपुर से मौजपुर -5 किलोमीटर

  • ऐरोसिटी से तुगलकाबाद- 20 किलोमीटर

  • लाजपत नगर से साकेत G ब्लॉक- 8 किलोमीटर


इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क कुल 454 किलोमीटर का हो जाएगा. इस दौरान 334 नए रोलिंग स्टॉक आएंगे, जिससे रेड लाइन, ब्लू लाइन जैसे मेट्रो लाइन पर हर ट्रेन में दो से तीन डिब्बे बढ़ जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


IN DEPTH: GSAT 7A सैटेलाइट लॉन्च, अंतरिक्ष में नौसेना के बाद अब वायुसेना के लिए ‘Secret Eye’


किसान कर्जमाफी: राहुल बोले- गुजरात, असम के CM को जगा दिया, अब PM मोदी को जगाएंगे


अमित शाह बोले- महागठबंधन एक भ्रांति, लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव परिणामों का फर्क नहीं


दिल्ली वालों ने महसूस किया इस साल की सबसे ठंडी सुबह, 5.1 डिग्री रहा पारा


वीडियो देखें-