नई दिल्ली: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने एकेडमिक साल 2018-2019 में एडमिशन के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक फर्स्ट क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी. एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च है.  वहीं क्लास 2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की  2 अप्रैल से शुरू किए जाएंगे. बता दें कि वैकेंसी रहने पर ही क्लास 2 में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने एडमिशन के नए नियमों के साथ गाइडलाइन जारी किए हैं. नियम के मुताबिक पहली क्लास में दाखिले के लिए स्टूडेंट की उम्र कम से कम 5 साल होनी चाहिए.  छात्र की उम्र 31 मार्च 2018 को कितनी है  उसी हिसाब से मानी जाएगी.

क्लास 11 के लिए एडमिशन नोटिस 10वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित होने के बाद जारी किए जाएंगे. बता दें कि 10वी पास स्टूडेंट्स को 11वीं में दाखिले के लिए उम्र की कोई बंदिश नहीं है.