केंद्रीय विद्यालय की नई पहल, छात्रों के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट अब अभिभावक के WhatsApp और Email पर भेजे जाएंगे
केंद्रीय विद्यालय नई पहल करने वाला है. वह छात्रों के वार्षिक परीक्षा की रिजल्ट अब अभिभावक के WhatsApp और Email पर भेजेगा.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का खतरा पूरे देश में मंडरा रहा है और इससे बचने के लिए बच्चों के परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है. अब इस वायरस के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय विद्यालय जल्द ही वार्षिक परीक्षा के परिणाम ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से घोषित करने का फैसला किया है.इस बात की जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिया.
केंद्रीय विद्यालय संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इस वर्ष अभिभावकों को ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से परिणाम दिए जाएंगे. अपने बच्चे के प्रदर्शन या किसी जानकारी के बारे में शिक्षकों के साथ टेलीफोन पर चर्चा की जा सकेगी या फिर स्कूल खुलने के बाद चर्चा की जा सकेगी.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, यूनीवर्सिटी बंद कर दिए गए हैं. साथ ही किसी भी एक जगह 50 से अधिक लोगों को एकत्रित होने की इजाजत नहीं दी गई है.