12 साल के छात्र ने किया कमाल, पुराने अखबार से तैयार किया ट्रेन का मॉडल, रेलवे ने भी की तारीफ
केरल में सातवीं कक्षा के एक छात्र ने अनूठा कारनामा किया है. उसकी सराहना में रेलवे ने उसके वीडियो को पोस्ट किया है.
नई दिल्ली: केरल में एक बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी वजह से उसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी. त्रिशूर निवासी 12 साल के बच्चे ने कला का इस्तेमाल करते हुए कागज की रद्दी से ट्रेन का मॉडल बनाया है. उसकी प्रतिभा को भारतीय रेलवे ने भी सराहा है और उसके बनाए नमूने का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया.
बच्चे ने कागज से ट्रेन का मॉडल किया तैयार
कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती और ना ही उसे कैद किया जा सकता है. आदमी अपनी कला का प्रदर्शन किसी भी उम्र में कर सकता है. बस शर्त है तो सिर्फ उसके जुनूनी होने की. ऐसा ही एक जुनूनी छात्र है केरल के त्रिशूर का. मास्टर अवैध कृष्णा ने अखबार का इस्तेमाल करते हुए अनोखा और दिलकश रेल का मॉडल बनाया है.
Master Adwaith Krishna, a 12 year old rail enthusiast from Thrissur, Kerala has unleashed his creative streak and has made a captivating train model using newspapers.
His near perfection train replica took him just 3 days. pic.twitter.com/H99TeMIOCs — Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 25, 2020
रेलवे ने कला के नमूने का वीडियो किया ट्वीट
उसने ट्रेन का मॉडल बनाने के लिए किसी दुर्लभ चीजों का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि रद्दी की टोकरी में फेंकी जानेवाले सामान को काम में लाया. अखबार के 33 और 10A4 साइज की शीट से ट्रेन का मॉडल तैयार कर वाहवाही बटोरी है. उसने ये अनूठा कारनामा लॉकडाउन में रहने के दौरान 3 दिनों के भीतर अंजाम दे डाला. मास्टर अवैध कृष्णा अभी सातवीं का छात्र है. रेलवे ने कलाकार की सराहना में उसके वीडियो को पोस्ट किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर बधाई देने के साथ कला की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
Congratulations and in bless you with a bright future pic.twitter.com/5p7LAjdW2e
— Adi Seshu K (@kaseshu1) June 25, 2020
बाबा रामदेव को झटका, NIMS जयपुर के चेयरमैन डॉक्टर तोमर ने कहा, हमने 'कोरोनिल' का ट्रायल नहीं किया
चीन और नेपाल से सीमा विवाद के बीच अब भूटान ने भारत के लिए खड़ी की मुश्किल, पानी रोका