Thiruvananthapuram: होटलों में ठहरने और बिल चुकाए बगैर वहां से चले जाने के आरोप में 65 वर्षीय एक व्यक्ति को केरल में कोल्लम रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी के बीचो-बीच स्थित होटल द्वारा हाल में की गई एक शिकायत पर विंसेंट जॉन को गिरफ्तार किया गया, जहां वह ठहरा था और बिल चुकाए बगैर वहां से चला गया था. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु स्थित तूतुकुडी के रहने वाले जॉन ने होटल से एक लैपटॉप भी चुराया था, जिसे कोल्लम में एक दुकान से बरामद किया गया.
आरोपी ने होटल कर्मचारी को दिया चकमा
पुलिस ने बताया कि वह जब होटल में गया था, तब उसके तौर-तरीकों को देखकर अग्रिम राशि नहीं ली गई थी. उन्होंने बताया कि जॉन ने होटल के कर्मचारियों को मिठाइयां बांटी और जिस दिन वह वहां से गया था, उसने कहा था कि वह लौटेगा और अपने लौटने तक 100 लोगों के लिए भोज की व्यवस्था करने को उनसे कहा था.
आरोपी पूर्व में भी इस तरह के अपराध कर चुका हैं
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसने पूर्व में केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गोवा में कई बार इस तरह के अपराध किए हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई से पुलिस द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार ज्यादातर अपराध उस महानगर में किए थे. कई अन्य राज्यों से भी इस तरह की सूचना मिल रही है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि जॉन के होटल से जाने पर पुलिस ने जांच शुरू की और उसके मोबाइल फोन नंबर और होटल की सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त तस्वीर का उपयोग कर कोल्लम में उसके मौजूद होने का पता लगाया. उन्होंने बताया कि कोल्लम पुलिस की मदद से छावनी पुलिस थाने की एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शुरुआत में, आरोपी ने पुलिस के समक्ष कहा था कि वह अकेला है और उसका कोई परिवार नहीं है.
ये भी पढ़े : Telangana: हाई कोर्ट से तेलंगाना सरकार को झटका, BRS विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच CBI को सौंपी, SIT पर लगाई रोक