केरल: साक्षरता परीक्षा में टॉप करने वाली 96 साल की कार्तियानी अम्मा को मिला लैपटॉप
केरल में साक्षरता परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल करने वाली 96 साल की दादी कार्तियानी अम्मा को केरल सरकार ने उपहार के तौर पर एक लैपटॉप दिया है.
![केरल: साक्षरता परीक्षा में टॉप करने वाली 96 साल की कार्तियानी अम्मा को मिला लैपटॉप kerala 96 year old grandfather found laptop in top of literacy test केरल: साक्षरता परीक्षा में टॉप करने वाली 96 साल की कार्तियानी अम्मा को मिला लैपटॉप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/08163517/keral.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तिरुवनंतपुरम: केरल में साक्षरता परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल करने वाली 96 साल की दादी कार्तियानी अम्मा को केरल सरकार ने उपहार के तौर पर एक लैपटॉप दिया है. कुछ ही दिन पहले कार्त्यायनी अम्मा ने कम्प्यूटर सीखने की इच्छा जतायी थी. सरकार के केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की प्रमुख पहल ‘अक्षरालक्ष्यम’ कार्यक्रम में अम्मा न केवल सबसे उम्रदराज प्रतिभागी थीं बल्कि उन्होंने 100 में से 98 नंबर लाकर पहला स्थान भी हासिल किया.
इस उपलब्धि के लिये सराहना के तौर पर राज्य के शिक्षा मंत्री सी. रवीन्द्रनाथ ने बुधवार को अलपुझा जिले के चेप्पड़ गांव में अम्मा के घर जाकर उन्हें एक नया लैपटॉप दिया.
केरल के पारंपरिक परिधान साड़ी पहने हुए अम्मा ने मंत्री से यह उपहार लिया. इस दौरान उनके चेहरे पर चिरपरिचित मनमोहक मुस्कान थी. केरल के शिक्षा मंत्री खुद एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं. पहले जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह कंप्यूटर सीखना चाहती हैं, तब उनका जवाब था ‘‘अगर मिलेगा, तो जरूरी सीखूंगी.’’ जब मंत्री ने सरकार की ओर से अम्मा को लैपटॉप भेंट किया तो अम्मा के चेहरे पर हैरत और खुशी दोनों के भाव थे. मंत्री ने ही उन्हें लैपटॉप के की.बोर्ड पर बताया कि उन्हें की दबाने के बाद स्क्रीन पर अक्षर नजर आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)