Kerala Accident: केरल में दादा ने अपने 2 साल के पोते पर चढ़ा दी कार, मासूम की चली गई जान, रूह कंपाने वाला वीडियो
Kerala Accident Video: किसी भी वाहन को चलाने के लिए कितनी सावधानी बरतनी होती है, लापरवाही का नतीजा क्या हो सकता है इसकी बानगी केरल में देखने को मिली.
Kerala Incidence: केरल के कासरगोड में एक दिल दहला देने वाली घटना में दादा ने अपने 2 साल के पोते पर कार चढ़ा दी. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो दंग कर देने वाला है. दादा कार पार्क कर रहे थे उसी समय उनका पोता वहां खेल रहा था, दुर्भाग्य से वो अपने पोते देख नहीं पाए और कार उसके ऊपर चढ़ा दी.
ये दिल दहला देने वाली घटना 10 नवंबर की बताई जा रही है और बच्चे की पहचान मस्तुल जीशान के रूप में हुई. पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे हैं जिसमें एक छोटा बच्चा और एक बड़ा बच्चा नजर आ रहे हैं. इस बड़े बच्चे ने पूरी घटना को देख लिया. बच्चे ने जब देखा कि दूसरा बच्चा कार के नीचे आ गया तो वह इसके बारे में दादा को जोर-जोर से बताने लग गया. गंभीर दुर्घटना का एहसास होने पर, बड़ा बच्चा जल्दी से कार के नीचे फंसे बच्चे को बचाने के लिए गया.
In a heart-wrenching incident that occurred at #Sonkal near #Uppala in #Kasaragod district of #Kerala, a 1.5-year-old boy was killed in the verandah of his house as he came under the wheels of the car of his uncle.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) November 13, 2023
The tragic incident took place on Sunday night. The deceased is… pic.twitter.com/mZHy5bcaJm
वीडियो में दिखता है कि जैसे ही कार आगे की तरफ आती है, छोटा बच्चा कार की तरफ बढ़ता है. वहां मौजूद एक और बच्चा कार के लिए जगह बनाने के लिए पास में खड़ी एक खिलौना बाइक को हटाने के लिए आगे बढ़ता है. इतने में कार चला रहे दादा कार को आगे बढ़ा देते हैं. उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होता है कि उनका पोता कार के पहिए के नीचे आ गया है.
इसके बाद दादा तुरंत कार से बाहर निकलते हैं और घायल बच्चे को अपनी बाहों में भर लेते हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति मदद के लिए आगे आता है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. वीडियो लगभग 24 सेकेंड का है. घटना के बाद तुरंत बच्चे को मेंगलुरु के अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए.