Train Misses Station Halt: केरल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां ट्रेन में यात्रियों को बैठाने के लिए लगभग 700 मीटर रिवर्स ट्रेन चलानी पड़ी. यह घटना केरल के अलप्पुझा जिले में हुई जहां शोरनूर जाने वाली वेनाड एक्सप्रेस को जिस स्टेशन पर रूकना था वहां वो नहीं रुकी. जिसके बाद ट्रेन को आधा किलोमीटर से ज्यादा रास्ते पर रिवर्स चलाना पड़ा.


जानकारी के मुताबिक वेनाड एक्सप्रेस का लोको पायलट चेरियानाड नामक एक छोटे से रेलवे स्टेशन पर रुकने से भूल गया. जब उसे याद आया कि स्टॉप छूट गया है तब उसने स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों को लेने के लिए ट्रेन को 700 मीटर तक रिवर्स चलाया. यह घटना सुबह करीब 7.45 बजे चेरियानाड स्टेशन पर हुई. यह स्टेशन मावेलिक्कारा और चेंगन्नूर स्टेशनों के बीच स्थित एक छोटा सा पड़ाव है.


किसी भी तरह की  नहीं हुई है असुविधा


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चेरियनाड रेलवे स्टेशन पर कोई सिग्नल नहीं लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि सिग्नल केवल बड़े स्टेशनों पर ही लगे हुए हैं. जिसकी वजह से शायद ऐसी गलती हो गई होगी. अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. साथ ही किसी भी यात्री को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि ट्रेन को स्टेशन पर बिना रुके देख थोड़ी सी अफरा तफरी मच गई, लेकिन इसमें किसी तरह का किसी का नुकसान नहीं हुआ है.


लोको पायलटों से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण


अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपने समय से 7-8 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची थी, हालांकि बाद में ये समय भी कवर कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि चेरियानाड स्टेशन पर कोई सिग्नल या स्टेशन मास्टर नहीं था, जिसकी वजह से लोको पायलट की तरफ से ट्रेन को रिवर्स लाना एक गलत फैसला हो सकता था. उन्होंने कहा कि इस पर लोको पायलटों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.


यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi Case: 'सलमान खान से लेकर...', ये 10 लोग हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर, पढ़ें कबूलनामा