नई दिल्ली: केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान फिसल गया. इस घटना में पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया. रनवे से आगे निकलने की वजह से हादसा हुआ. एयर इंडिया की फ्लाइट IX-1344 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये वंदे भारत मिशन का फ्लाइट था. रनवे पर फिसलने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए. विमान खाई में जा गिरी. कोझिकोड एयरपोर्ट एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है.
फायर टेंडर और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई है. घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल है. विमान के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है. पुलिस के मुताबिक ये घटना करीपुर एयरपोर्ट पर शाम करीब 7.45 पर हुई. एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, दो पायलट सहित छह क्रू मेंबर फ्लाइट में सवार थे. इस फ्लाइट में 191 यात्री मौजूद थे जिसमें दस बच्चे भी हैं. विमान में सवार 191 यात्री में से 128 पुरुष यात्री, 46 महिला यात्री, दस बच्चे और सात क्रू मेंबर शामिल थे.
विमान हादसे में घायल कई यात्रियों को निकाला गया है. हादसे के बाद विमान का अगला हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. डीजीसीएम ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
एनडीआऱएफ को घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य का निर्देश- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, “केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में पता चला. एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद करें.”