केरल: भारी बारिश की वजह से लगभग 34,000 लोग राहत शिविरों में भेजे गए
मानसून के सक्रिय होने के बाद बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और छह लोग लापता हो गए हैं.
तिरूवनंतपुरम/कोट्टायम: केरल में पिछले एक हफ्ते में भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर जाने के बाद लगभग 34,000 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. बारिश से जुड़ी घटनाओं की निगरानी कर रहे नियंत्रण कक्ष ने कहा है कि कुल 8,033 परिवारों के 34,693 लोगों को राज्य के राहत शिविरों में भेजा गया है.
मानसून के सक्रिय होने के बाद बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और छह लोग लापता हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के दूसरे दौर में करीब 36 मकान नष्ट हो गए जबकि 1214 को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.
नियंत्रण कक्ष अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर बाढ़ का पानी नहीं घटा है. कोट्टायम और अलप्पुझा जिलों के कई हिस्सों में अब भी बाढ़ का पानी जमा है.
निचले इलाकों में रह रहे लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 45 सदस्यीय एक टीम तैनात की गई है. हालांकि, कई राहत शिविर भी जलमग्न हो गए हैं.
राज्य में 19 जुलाई तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है.