(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kerala Assembly Election Result 2016: केरल में पिछले विधानसभा चुनाव के ये थे नतीजे., आज तय होगा किसकी बनेगी सरकार
Kerala Assembly Election Result: केरल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए कुछ ही देर में काउंटिंग शुरू होने वाली है. नतीजे आते ही पता चल जाएगा कि इस बार राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
140 सीटों वाली केरल विधानसभा की मतगणना रविवार को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी. यूडीएफ और एलडीएफ दोनों ही राज्य की सत्ता में आना चाहते हैं. इन दो पार्टियो के बीच ही कांटे की टक्कर नजर आ रही है. बता दें कि दोनों गठबंधन के लिए चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सत्ता में बने रहना चाहते हैं और कांग्रेस राज्य में सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है. चूंकि केरल देश में एकमात्र लेफ्ट-रूल्ड राज्य है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के लिए केरल अभियान का नेतृत्व किया तो ये चुनाव दोनों दलों के राजनीतिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि केरल में 2021 विधानसभा चुनाव में 70.52 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की है.
2016 विधानसभा चुनाव में एलडीएफ ने 77 सीटें जीती थींॉ
जहां तक साल 2016 के केरल विधानसभा चुनाव के गणित की बात है तो एक चरण में हुए मतदान में एलडीएफ ने 140 सीटों में से 91 सीटों को जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थी. राज्य में बुहमत के लिए 71 सीटें चाहिए थी.
इन चुनाव में बीजेपी को 1, सीपीआई को 19, सीपीआई(एम) को 58, कांग्रेस को 22. एनसीपी को 2. आईयूएमएल को 18, जेडीएस को 03, केरल कांग्रेस (एम) को 1 और अन्य को 11 सीटें मिली थी.
केरल में हर पांच साल में बदली है सरकार
गौरतलब है कि केरल में हमेशा हर पांच साल में सरकारें बदलने के लिए मतदान किया गया है. इस बार के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अगर विजयन सत्ता में बने रहते हैं तो ये एक तरह से ट्रेडिशन पर ब्रेक होगा. हालांकि भाजपा ने राज्य में आक्रामक अभियान का नेतृत्व किया, लेकिन किसी भी एग्जिट पोल ने राज्य में इसके लिए तीन से पांच सीटों से अधिक की भविष्यवाणी नहीं की है.
ये भी पढ़ें
Assembly Election Results 2021 Live: खत्म हुआ इंतजार, आज पता चलेगा पांच राज्यों में किसकी बनगी सरकार