केरल: लॉकडाउन में ऑटो रिक्शा चलाना हुआ मुहाल तो अपनाया ये कमाल का आइडिया
कोरोना वायरस की वजह से लंबे लॉकडाउन के बाद देश अब अनलॉक फेज में हैं. धीरे- धीरे हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. पर अब भी लोगों के सामने चुनौतियां बहुत हैं.
कोच्चि: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हुआ जिसमें गरीब तबके के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया. लोगों ने अपनी आजीविका के लिए अपने स्थाई काम धंधे तक को बदल लिया. ऐसा ही एक मामला केरल के कोच्चि में सामने आया है जहां एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर अब अपने ऑटो का इस्तेमाल घर घर जाकर सब्जियां बेचने के लिए कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक ऑटो रिक्शा ड्राइवर अबु पैसे की कमी से जूझ रहा है. ड्राइवर का कहना है, "अभी कोई यात्री नहीं हैं. इसलिए मैंने ऐसा करने का फैसला किया जैसा ही मुझे लगा कि हम भूखे रहने वाले हैं, मैंने ये कदम उठा लिया."
Kerala: An autorickshaw drivers in Kochi is now using his autos as carts and selling vegetables to houses, as he faces financial crisis amid #COVID19 pandemic. Abu, the driver says, "There aren't many passengers now. So I decided to do this as I felt like we are going to starve." pic.twitter.com/J8VAR4Z2lx
— ANI (@ANI) September 4, 2020
ऑटो रिक्शा ड्राइवर अबु ने बताया कि लॉकडाउन के बीच से ही मैं पैसों की किल्लत से जूझ रहा था. उसने कहा कि इस कदम से कोई बहुत बड़ा फायदा तो नहीं हुआ है पर फिर भी हम मैनेज कर लेते हैं.
इससे बिना किसी के भरोसे रहना संभव है. मेरे सभी चार ऑटोरिक्शा अब सब्जी की गाड़ियां हैं. हमारे 8 कर्मचारी हैं जो सुबह 9 बजे से सब्जी बेचना शुरू करते हैं और ये काम रात 8 बजे तक चलता है.Halfway through the lockdown, financial crisis began. There's no big profit but we manage. It's possible to live without depending on anyone. All four of my autorickshaws are vegetable carts now. There are 8 employees. Selling starts at 9 am & ends at 8 pm daily: Abu, auto driver https://t.co/uzenzkw2tY pic.twitter.com/hS5W9NP1sB
— ANI (@ANI) September 4, 2020