नई दिल्ली: देश भर में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के लगातार और तेजी से बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गए है. केरल राज्य जहां कोरोना का मामला सबसे पहले सामने आया था, वहां, संक्रमणों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया है. बीते दिन केरल में 3 हजार नये मामले सामने आये है. जिसके बाद आकंड़ा 1 लाख के पार हुआ.


आपकों बता दें, केरल देश का 13 ऐसा देश है जहां कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख के पार पहुंच चुके है. एक वक्त आ गया था जहां केरल में कोरोना मामले थम गए थे. कुछ दिन तो ऐसे भी रहें जहां दिन में एक भी मामला सामने नहीं आता था. और उस वक्त महाराष्ट्र राज्य में 1 हजार मामले रोज देखने को मिलते थे. दिल्ली, तमिल नाडू, गुजरात जैसे राज्य में हर रोज सैकड़ों मामले सामने देखने को मिल रहे थे. और धीरे धीरे मामलों में एक बार फिर रफतार पकड़ ली.


लॉकडाउन में ठील के बाद केरल में जहां मामले मुश्किल से देखने को मिल रहे थे, वहां तेज़ी से रफ्तार पकड़ते हुए आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा. जूलाई के महीने से केरल में हर रोज़ सैकड़ों मामले दर्ज होने लगे. 15 राज्यों की लिस्ट में से केरल में कोरोना मामले तेज़ी से बड़े है. हर रोज करीब 3.19 प्रतीशत मामले दर्ज हो रहे है. अगर मृत्यु दर की बात करें तो केरल में मृत्यु दर कम है. राज्य में अब तक 410 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.


वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो, राज्य में कोरोना मामले 10 लाख के पार हो चुके है. हर रोज़ राज्य में 25 हजार से अधिक मामले दर्ज हो रहे है. वहीं, राज्य में 25 हजार से अधिक लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. आंध्र प्रदेश में मामले 5 लाख के पार हो चुके है. जो देश का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है इस वक्त.


उत्तर प्रदेश में बीते दिन 7 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए है, जो अब तक सबसे अधिक है. राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख तक पहुंच चुका है. आप हैरान होंगे इस बात को जानकर कि बीते दिन, यानी की शुक्रवार को देश भर में 97 हजार कोरोना मामले दर्ज हुए है.


यह भी पढ़ें.


अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का अस्पताल में निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित