कन्नूर: केरल के कन्नूर से एक झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है. कन्नूर में रविवार को नीट परीक्षा देने पहुंची एक लड़की से एक निरीक्षक ने सीबीएसई के ड्रेस कोड के नाम पर इनरवेयर उतारने को कहा. इस घटना के बाद से बच्चों के अभिभावक काफी रोष में है. मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में सीबीएसई से रिपोर्ट मांगी है.


इन लड़कियों की ड्रेस की बांह पर जरा ध्यान दीजिए. ये कतरी हुई दिख रही हैं. एक नहीं कई लड़कियों की ड्रेस के साथ ऐसा ही किया गया. ये नजारा है केरल के कन्नूर के पेरियारम का जहां रविवार को लड़कियां डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए नीट का एक्जाम देने गई थीं. छात्राएं नकल न कर सकें इसलिए परीक्षा सेंटर में सीबीएसई के ड्रेस कोड के नाम लड़कियों के साथ ज्यादती की गई. हद तो तब हो गई जब एक लड़की से इनरवेयर उतारने को कहा गया.



इस स्कूल से ऐसी ये अकेली शिकायत नहीं है. एक दूसरी छात्रा का आरोप है कि उसके जींस में मेटल बटन और पॉकेट होने की वजह से उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया.छात्रों के अभिभावक इस घटना से काफी गुस्से में हैं.


ये विवाद इतना बढ़ गया कि राज्य मानवाधिकार आयोग ने सीबीएसई के स्थानीय अधिकारियों ने इसपर जवाब मांगा है. कन्नूर पुलिस का कहना है कि अगर माता-पिता या लड़की की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाती है तो मामला दर्ज किया जाएगा. स्कूल ने इन आरोपों को खारिज किया है.


सीबीएसई के दिशा निर्देश के हिसाब से गहरे रंग के कपड़े, फुल स्लीव शर्ट, बंद जूते और बड़े बटन के कपड़े परीक्षा सेंटर में बैन हैं. रविवार को देश के 103 शहरों में हुई नीट परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी.  इसमें सफल होने वाले छात्रों को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा.