(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मलप्पुरम उपचुनाव: ए पी अब्दुल्लाकुट्टी होंगे बीजेपी उम्मीदवार, लेफ्ट और कांग्रेस छोड़कर थामा था कमल
केरल में बीजेपी ने घोषणा की उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए पी अब्दुल्लाकुट्टी अगले महीने मलप्पुरम लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
तिरुवनंतपुरम: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को घोषणा की कि उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए पी अब्दुल्लाकुट्टी छह अप्रैल को मलप्पुरम लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
विधानसभा चुनाव के लिए ‘‘अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व’’ करने के लिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता पी के कुन्हालीकुट्टी के सीट से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है.
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने घोषणा की थी कि केरल के विधानसभा चुनावों के साथ मल्लपुरम लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया जायेगा. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के दो बार सांसद रहे अब्दुल्लाकुट्टी को 2009 में उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने के लिए वामदल ने पहली बार पार्टी से निष्कासित कर दिया था जब वह (मोदी) गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गये थे और दो बार राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. वर्ष 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग की जीत के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करने के बाद अब्दुल्लाकुट्टी को कांग्रेस ने जून 2019 में पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
यह भी पढ़ें.
Budget Session: तेल के दामों को लेकर आज भी संसद में हंगामे के आसार, चर्चा की मांग कर रहा है विपक्ष