Suresh Gopi Statement on Indira Gandhi: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी अचानक सुर्खियों में हैं. दरअसल, सुरेश गोपी ने कथित तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’ और दिवंगत कांग्रेस मुख्यमंत्री के. करुणाकरण को "साहसी प्रशासक" कहा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पहले सांसद गोपी ने कहा कि कर्णुकरण और मार्क्सवादी दिग्गज ईके नयनार उनके "राजनीतिक गुरु" हैं. उन्होंने पुन्कुन्नम में स्थित करुणाकरण के स्मारक "मुरली मंदिरम" का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही. भाजपा नेता ने कहा कि वह अपने "गुरु" को श्रद्धांजलि देने के लिए करुणाकरण स्मारक आए हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वे उनके दौरे को कोई राजनीतिक अर्थ न दें.
करुणाकरणण को बताया राज्य में कांग्रेस का पिता
उल्लेखनीय है कि सुरेश गोपी ने करुणाकरण के बेटे और कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में उन्हें मात देते हुए जीत दर्ज की थी. इस सीट पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में वह तीसरे स्थान पर रहे थे. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गोपी ने कहा कि जैसा कि वह इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’ के रूप में देखते हैं, करुणाकरण उनके लिए राज्य में कांग्रेस पार्टी के पिता थे.
करुणाकरण की प्रशासनिक क्षमताओं की भी तारीफ की
सुरेश गोपी ने स्पष्ट किया कि करुणाकरण को केरल में कांग्रेस का "पिता" बताने का मतलब दक्षिणी राज्य में इस पुरानी पार्टी के संस्थापकों या सह-संस्थापकों का अनादर करना नहीं है. अभिनेता से राजनेता बने गोपी ने कांग्रेस नेता करुणाकरण की प्रशासनिक क्षमताओं की भी प्रशंसा की और उन्हें अपनी पीढ़ी का "साहसी प्रशासक" करार दिया.
त्रिशूर सीट जीत कर बीजेपी का केल में खोला है खाता
बता दें कि सुरेश गोपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही केरल में भाजपा का खाता भी खुला है. त्रिशूर में लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें कांग्रेस, भाजपा और सीपीआई के प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर थी. हालांकि बाजी बीजेपी के सुरेश गोपी ने मारी.
ये भी पढ़ें
रुद्रप्रयाग हादसे में 14 लोगों की मौत, सीएम धामी ने किया इतने लाख के मुआवजे का ऐलान