NIA Search Operation: केरल के कोझिकोड ट्रेन में हुई आगजनी की घटना को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार (11 मई) को दिल्ली के शाहीन बाग के साथ-साथ आसपास के 10 इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है. एनआईए के सर्च ऑपरेशन में आरोपी शाहरुख सैफी और अलग-अलग संदिग्धों की संपत्तियां शामिल हैं.


इस मामले पर एनआईए का कहना है, “एजेंसी की जांच में अभी तक पता चला है कि आरोपी शाहरुख सैफी, जाकिर नाइक, पाकिस्तान के तारिक जमील, इसरार अहमद और तैमूर अहमद सहित विभिन्न कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशों का फॉलोअर रहा है. गुरुवार की तलाशी में मोबाइल फोन, लैपटॉप और हार्ड डिस्क सहित डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.”


शोरनूर रेलवे स्टेशन पर किए सबूत इकट्ठे


इससे पहले शनिवार (06 मई) को एनआईए की एक टीम ने शोरनूर रेलवे स्टेशन का दौरा करके सबूत इकट्ठे किए थे. जांच टीम आरोपी शाहरुख सैफी को प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर लेकर गई थी, जहां पर उसने केरल पहुंचने पर आराम किया था. साथ ही उस रास्ते का भी मुआयना किया जिस रास्ते से वो स्टेशन से बाहर निकला था. इसके अलावा टीम ने उस पेट्रोल पंप का भी दौरा किया जहां से सैफी ने पेट्रोल खरीदा था. इसके बाद रविवार (7 मई) को एनआईए की टीम आरोपियों को कोझिकोड के इलाथुर और कन्नूर ले गई.


जांच में और क्या पता चला?


जांच में पता चला कि 31 मार्च को आरोपी दिल्ली से जनसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार हुआ. वो 2 अप्रैल को शोरनूर रेलवे स्टेशन पहुंचा. इसके बाद पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदकर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में सवार हुआ. जब ट्रेन इलाथुर के पास कोरापुझा पुल को पार कर रही थी तभी उसने यात्रियों पर ईंधन उड़ेल दिया और आग लगा दी. इस घटना में 9 लोग जल गए थे, जबकि इलाथुर के पास पटरियों से एक महिला, एक बच्चे और एक पुरुष के शव बरामद हुए थे. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था और बाद में महाराष्ट्र के रत्नागिरि से गिरफ्तार हुआ.


ये भी पढ़ें: Kerala Train Fire: पूरे डिब्बे को खाक करना चाहता था शाहरुख, केरल ट्रेन मामले में नया खुलासा, जांच एजेंसियों को आतंकी हमले का शक