Kerala Blast News: केरल के कोच्चि कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय यहोवा साक्षियों की प्रार्थना सभा में एक के बाद एक हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत और 36 लोगों के घायल होने की घटना में आतंकी वारदात का एंगल भी सामने आया है. शुरुआती जांच में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बैटरी, वायर और ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल किए गए अन्य इंस्ट्रूमेंट बरामद कर लिया है.
घटना स्थल से कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं जो धमाके की भयावहता को परखने में मददगार साबित होंगे. ब्लास्ट उस समय हुआ जब 2000 से अधिक लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे.
टिफिन में बम रखे होने का अंदेशा
इसका जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें उठ रही हैं और उसके बीच कुर्सियां गिरी हुई पड़ी हैं. ज़ाहिर सी बात है कि ब्लास्ट के बाद मची चीख पुकार और लोगों की अफरातफरी के बीच एक के बाद एक ब्लास्ट की घटना दिल दहलाने वाली थी. वीडियो में आग की उठती लपटें बता रही है कि धमाके की इंटेनसिटी कम नहीं थी.
शुरुआती जांच में पुलिस ने जो बैटरी, वायर और अन्य डिवाइस बरामद किए गए हैं, उसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि टिफफिन में डालकर इन चीजों के जरिए बम बनाए गए थे.
एक्शन में गृह मंत्रालय
घटना की भयावहता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी NSG के बम स्क्वाड और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम मौके पर पहुंच रही हैं. आतंक रोधी दस्ते (ATS) की टीम भी घटना स्थल के लिए रवाना हुई है. इन केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर इन तमाम इंस्ट्रूमेंट की जांच कर वारदात को समझने की कोशिश होगी.
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
वारदात के बाद केरल पुलिस के महानिदेशक DGP डॉक्टर शेख दरवेश साहब ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने बताया है कि सुबह 9.40 बजे धमाके हुए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 36 अन्य लोग घायल हैं, जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया है कि वारदात के पीछे जो लोग भी हैं, उनके बारे में पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि केरल के इस वारदात के बाद राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा चुस्त की जा रही है. भीड़ भाड़ पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह की वारदात की सूचना को हल्के में नहीं लिया जाएगा.