Kochi Blast: केरल के कोच्चि कन्वेंशन सेंटर में यहोवा साक्षियों (Jehova's Witnesses) की प्रार्थना सभा में सिलसिलेवार ब्लास्ट की घटना में एक व्यक्ति की मौत और कम से कम 36 लोगों के घायल होने के करीब तीन घंटे बाद आखिरकार केरल पुलिस का बयान सामने आया है. केरल पुलिस के महानिदेशक DGP डॉक्टर शेख दरवेश साहब ने मीडिया से बातचीत में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि घटना की सघन जांच होगी और दमाके में  जिन लोगों की भी संलिप्तता हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.


क्या कहा DGP ने


केरल में ब्लास्ट के बाद डॉ शेख दरवेश साहब दोपहर के समय मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, "आज (रविवार  29 अक्टूबर );सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है. कन्वेंशन सेंटर में, यहोवा के साक्षियों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था. हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. हमारे अतिरिक्त डीजीपी भी रास्ते में हैं. मैं भी जल्द ही मौके पर पहुंचूंगा. हम पूरी जांच कर रहे हैं. हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और सख्त कार्रवाई करेंगे."


गृह मंत्रालय के निर्देश पर केन्द्रीय एजेंसियों की जांच शुरू


प्रार्थना सभा में सिलसिलेवार ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से फोन पर बात की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और एंटी टेरर स्क्वाड यानि आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) की टीमें केरल के कलामासेरी में विस्फोट स्थल पर पहुंच रही हैं. इस मामले में सिलसिलेवार आईईडी  (Improvised explosive device) ब्लास्ट का संदेह है. गृह मंत्रालय लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है और हालात का एक-एक पल का अपडेट ले रहा है.


आपको बता दें कि ब्लास्ट की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 36 घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि प्रार्थना सभा में एक के बाद एक 3-4 धमाके हुए जिसके बाद आग लग गई. इस कार्यक्रम में 2000 सेअधिक लोग शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें : Kerala Blast: केरल ब्लास्ट पर एक्शन में गृह मंत्रालय, CM से अमित शाह की बात होते ही एनएसजी और एटीएस मौके पर, आईईडी ब्लास्ट की आशंका