Kerala Blast: केरल धमाके के बाद अब मुंबई अलर्ट पर, यहूदी धर्मस्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा, पुणे में भी हाई लेवल सिक्योरिटी
Blast in Kerala: केरल ब्लास्ट में अब तक 36 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. वहीं दूसरी और मुंबई और पुणे में यहूदी धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Kerala Blast: केरल में ईसाइयों की एक सभा में तीन सीरियल धमाके हुए हैं, जिसमें एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है. वहीं केरल में धमाके के बाद मुंबई अलर्ट पर है और यहां यहूदी धर्मस्थलों पर हाई लेवल सिक्योरिटी लगा दी गई है. दरअसल, मुंबई और पुणे में यहूदी धर्म के लोगों के धर्मस्थल हैं हालांकि मुंबई में हाई लेवल सिक्योरिटी पहले से ही थी, लेकिन केरल धमाके के बाद पुलिस यहां नजर रख रही है.
केरल में हादसे की खबर उस दौरान सामने आई जब कोच्चि के एक कंवेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी, उस वक्त प्रार्थना के लिए 2000 से ज्यादा लोग जुटे हुए थे. इस धमाके के बाद सभा में चीख-पुकार मच गई. धमाके के बाद सामने आई तस्वीरों में टूटे कांच और फर्नीचर को देखा जा सकता है. जैसे ही हादसे की खबर मिली केरल एटीएस समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को यहां आने से रोका जा रहा है. एक के बाद एक धमाके से यहां लोगों में डर का माहौल है.
अमित शाह ने केरल सीएम से की बात
कोच्चि में हुए धमाके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सरकार घटना को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रही है. उन्होंने कहा कि ये एक बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैंने डीजीपी से बात की है. जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पिनराई विजयन से बात की है और सीएम से राज्य की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें:-