(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kerala Blast Highlights: केरल ब्लास्ट में अब तक दो लोगों की मौत, CM विजयन ने जांच के लिए बनाई 20 सदस्यीय टीम
Kerala Blast Highlights: केरल के कोच्चि में हुए बम धमाके के बाद कंवेंशन सेंटर पर पुलिस पहुंच गई है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. यहां पढ़ें सभी अपडेट्स
LIVE
Background
Kochi Convention Center Blast Highlights: केरल के कोच्चि में एक कंवेंशन सेंटर में चल रही प्रार्थना सभा में रविवार (29 अक्टूबर) को जबरदस्त धमाका हुआ. जिस वक्त ये धमाका हुआ, उस वक्त प्रार्थना के लिए 2000 से ज्यादा लोग जुटे हुए थे. इस हमले में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है. प्रार्थना सभा का आयोजन शहर के कंवेंशन सेंटर में किया जा रहा था. अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है.
ईसाइयों का एक ग्रुप कंवेंशन सेंटर में प्रार्थना कर रहा था, तभी अचानक से एक जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके के बाद सभा में चीख-पुकार मच गई. धमाके के बाद सामने आई तस्वीरों में टूटे कांच और फर्नीचर को देखा जा सकता है. यह विस्फोट यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा के दौरान हुआ. केरल एटीएस समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके पर हैं. वर्तमान में पूरे इलाके को घेर लिया है और सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को यहां आने से रोका जा रहा है.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे के करीब धमाके को लेकर जानकारी मिली. स्थानीय टीवी चैनलों के जारी हुए वीडियो में आग बुझाने के लिए की जा रही मशक्कत को देखा जा सकता है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव के अनुसार विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस एवं अग्निशमन दल को कार्रवाई में लगा दिया गया है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद सभी सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर आने के लिए कहा है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गृह मंत्री अमित शाह से बात भी की है. मुख्यमंत्री ने ये भी बताया है कि घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि मामले की सही से जांच हो सके.
केरल-तमिलनाडु बॉर्डर पर बढ़ाई गई सिक्योरिटी
कोच्चि के कलामासेरी में हुए धमाके के बाद केरल-तमिलनाडु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस ब्लास्ट के बाद देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों मं भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
केरल विस्फोट की घटना ने हम सभी को झकझोर दिया- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
केरल विस्फोट पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है.
NSG की टीम पहुंची कोच्चि
एनएसजी की टीम कोच्चि के कलामासेरी में उस स्थान पर पहुंची जहां आज ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हुई है. सीएम पिनाराई विजयन ने इस मामले की जांच के लिए 20 सदस्यीय टीम बनाई.
सीएम पिनाराई विजयन ने केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कलामासेरी ब्लास्ट को लेकर कहा, ''जो जहरीले हैं, वे जहर उगलते रहेंगे. एक केंद्रीय मंत्री ने बयान दिया कि मैं तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा हूं और इजरायल के खिलाफ विरोध कर रहा हूं. वह एक मंत्री हैं और उन्हें कुछ सम्मान देना चाहिए. यह उनके सांप्रदायिक एजेंडे पर आधारित है, लेकिन केरल में ऐसा कोई एजेंडा नहीं है. केरल हमेशा सांप्रदायिकता के खिलाफ खड़ा रहा है. किस आधार पर ये लोग एक समुदाय को निशाना बना रहे हैं."
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पुहंचे कोच्चि
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोच्चि पहुंचे. कलामासेरी ब्लास्ट में 2 को लोगों की मौत हो गई वहीं 50 से ज्यादा घायल हैं. केरल के बीजेपी अध्यक्ष इसे लेकर केरल पुलिस पर सवाल खड़े किए थे.
#WATCH | Kerala: BJP National President JP Nadda arrives at Kochi airport pic.twitter.com/dzGhauXacw
— ANI (@ANI) October 29, 2023