Kerala Budget 2023: केरल विधानसभा में पेश किया गया बजट, महंगाई से निपटने के लिए जारी किए गए 2,000 करोड़ रुपये
केरल में कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन यूडीएफ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश राज्य सरकार के बजट की आलोचना की, जिसमें पेट्रोल, डीजल और शराब पर उपकर लगाने का प्रावधान किया गया है.
![Kerala Budget 2023: केरल विधानसभा में पेश किया गया बजट, महंगाई से निपटने के लिए जारी किए गए 2,000 करोड़ रुपये Kerala Budget 2023 Budget presented in Kerala Assembly Rs 2000 crore released to tackle inflation Kerala Budget 2023: केरल विधानसभा में पेश किया गया बजट, महंगाई से निपटने के लिए जारी किए गए 2,000 करोड़ रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/57b92dc4a74e129326d61b24f1893bff1675415026398315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala Budget: केरल में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया गया है. केरल के वित्त मंत्री केएन बाल गोपाल ने शुक्रवार (3 फरवरी) को बजट पेश किया. इस बजट में मूल्य वृद्धि से निपटने के लिए 2,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जिससे बुनियादी ढांचे और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ सके.
राज्य के वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि कल्याण और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 2,000 करोड़ रुपये राज्य में मूल्य वृद्धि से निपटने के लिए रखे गए हैं.
क्या बोले वित्त मंत्री?
बजट में 80 करोड़ रुपये का प्रावधान राज्य में गरीबी उन्मूलन के लिए किया गया है, वहीं 600 करोड़ रुपये रबड़ सब्सिडी के लिए रखे गए हैं. बालगोपाल ने कहा कि अनुसंधान और विकास कार्यों पर और जोर देने के लिए अनुसंधान एवं विकास बजट अलग से लाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य के घरेलू उत्पादन, रोजगार और निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए केरल में निर्मित परियोजना पर और ध्यान दिया जाएगा.
विपक्ष ने की आलोचना
केरल में कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन यूडीएफ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश राज्य सरकार के बजट की आलोचना की, जिसमें पेट्रोल, डीजल और शराब पर उपकर लगाने का प्रावधान किया गया है. यूडीएफ ने आरोप लगाया कि केरल की वाम सरकार लोगों को लूट रही है.
केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वाम सरकार का बजट पेश किया. नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने कहा कि वाम सरकार राज्य की नाजुक वित्तीय स्थिति छिपा रही है और उसने लोगों पर कर का बोझ बढ़ा दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)