Car Collided With Lorry: सड़क दुर्घटना के मामले हमें हर रोज देखने को मिलते हैं, इनमें से ज्यादातर लोगों की लापरवाही की वजह से घटनाएं होती हैं. हादसे में कई लोगों की जान भी चली जाती है. ठंड में कोहरे के कारण भी सड़क हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती है. ज्यादातर इसकी वजह धुंध होती है क्योंकि धुंध में सामने की गाड़ी नहीं दिखाई देती है या फिर कभी-कभी ड्राइवर को झपकी आ जाती है. ऐसा ही हैरतअंगेज मामला केरल से सामने आया है. जहां एक सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई.
मामला अलप्पुझा जिले के अंबलप्पुझा के पास का है. जहां तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही लॉरी की कार से टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 5 युवको की मौत हो गई. इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 की अस्पताल में मौत हो गई. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर देत रात हुई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. अंबालापुझा पुलिस ने जानकारी दी कि हादसे में 5 लोगों की जान गई है, जिसमें से 4 की तुरंत हो गई और 1 अस्पताल में हो गई.
इससे पहले भी हुआ था हादसा
इसके पहले न्यू ईयर में भी केरल के इडुक्की में इंजीनियरिंग के छात्रों को ले जा रही एक टूरिस्ट बस खाई में जा गिरी. सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई थी जबकि 40 छात्र घायल हो गए थे. हादसा रात 1 बजे हुआ था जब इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र स्टडी टूर से वापस लौट रहे थे. तिरूवनंतपुरम से 320 किमी दूर त्रिरूर स्थित कॉलेज छात्र स्टडी टूर पर गए थे. जानकारी के मुताबिक, बस में 3 स्टाफ समेत 41 छात्र थे. हादसा चालक की लापरवाही के चलते हुआ. खास बात ये है कि जिस इलाके में हादसा हुआ वहां रात में वाहन चलाने पर रोक है.
यह भी पढ़ें.