गर्लफ्रेंड को लेकर जा रहा था शख्स, ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए CCTV में हुआ कैद, अब घर आया फोटो वाला चालान तो पत्नी ने...
Kerala CCTV Fine: वाहन का रजिस्ट्रेशन महिला के नाम से था, ऐसे में शख्स के ट्रफिक नियमों के उल्लंघन के चालान से संबंधित डिटेल्स महिला के मोबाइल फोन पर भेजा गया.
![गर्लफ्रेंड को लेकर जा रहा था शख्स, ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए CCTV में हुआ कैद, अब घर आया फोटो वाला चालान तो पत्नी ने... Kerala CCTV Fine man was taking female friend challan came home wife got angry photo गर्लफ्रेंड को लेकर जा रहा था शख्स, ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए CCTV में हुआ कैद, अब घर आया फोटो वाला चालान तो पत्नी ने...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/4853a1c6dc31053e0a429a9edaacd11f1683718386734538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala Traffic Fine: केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम की सड़कों पर लगाए गए 'विवादास्पद' सीसीटीवी कैमरे राज्य सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. वहीं, ये कैमरे उस व्यक्ति के लिए भी परेशानी का सबब बन गए, जिसने अपनी महिला मित्र के साथ बिना हेलमेट पहने स्कूटर पर यात्रा की थी.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भेजे गए चालान के साथ संलग्न तस्वीर में पति के साथ उसकी महिला मित्र को देखकर पत्नी भड़क गई और बात थाने तक जा पहुंची. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला मित्र को लेकर पत्नी सवाल किया
इडुक्की के रहने वाले इस व्यक्ति ने 25 अप्रैल को बिना हेलमेट पहने शहर की सड़कों पर अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटर की सवारी की थी. दरअसल, वाहन का रजिस्ट्रेशन महिला के नाम से था, ऐसे में शख्स के ट्रफिक नियमों के उल्लंघन के चालान से संबंधित विवरण महिला के मोबाइल फोन पर भेजा गया. महिला ने फोटो के साथ में संदेश मिलने पर पति से सवाल किया कि तस्वीर में पीछे बैठी महिला कौन है?
पत्नी ने पति की बात का भरोसा नहीं किया
कपड़े की दुकान में काम करने वाले 32 साल के शख्स ने दावा किया कि उसका उस महिला से कोई संबंध नहीं है और उसने उसे सिर्फ स्कूटर पर लिफ्ट दी थी. हालांकि, पत्नी ने इस बात का भरोसा नहीं किया और दंपती के बीच बहस हो गई.
पति पर मारपीट का आरोप
महिला ने यहां करमना थाने में दी शिकायत में पति पर मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि सड़क सुरक्षा परियोजना 'सुरक्षित केरल' के तहत राज्य की सड़कों पर कैमरे लगाने को लेकर राजनीतिक विवाद जारी है. विपक्षी दल कांग्रेस ने कैमरे लगाने से जुड़े ठेकों को लेकर राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: नोट के बदले वोट को लेकर कांग्रेस और जेडीएस समर्थक आपस में भिड़े, कई घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)