Kerala CM On Manipur Violence: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (P Vijayan) ने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने शनिवार (22 जुलाई) को कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक समाज को ये महसूस करना चाहिए कि संघ परिवार के एजेंडे ने मणिपुर को दंगा जोन में बदल दिया. संघ परिवार मणिपुर में नफरत का बीज बो रहा है.
पी विजयन ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि दंगे की आड़ में जो हो रहा है वह ईसाईयों पर हमला है. ईसाई जनजातीय समूहों के चर्चों पर संगठित तरीके से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया. संघ परिवार ने राजनीतिक लाभ के लिए मणिपुर को दंगा क्षेत्र में तब्दील कर दिया है.
केरल के मुख्यमंत्री का बीजेपी पर निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर से हर दिन चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. मणिपुर से बार-बार इंसान की अंतरात्मा को आहत करने वाली बेहद भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिंसा के शुरुआती दिनों के दृश्य अब सामने आ गए हैं. कुकी समुदाय की महिलाओं को हिंसक भीड़ ने सबसे घृणित और क्रूर तरीके से शिकार बनाया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि रिपोर्ट से पता चलता है कि जो लोग शांति बहाल करने के लिए जिम्मेदार हैं, वे हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार चुप है. ये लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ हो रहे हर प्रयास को हराया जाना चाहिए.
मणिपुर में महिलाओं को कराई गई थी नग्न परेड
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा देखा जा रहा है. विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए बीजेपी को घेर लिया है. मणिपुर में तीन मई से मैतई समुदाय और कुकी के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दोनों समुदायों के बीच हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी के 'चिराग' पर चाचा पशुपति पारस की हवा भारी, कहा- हम एनडीए के पुराने साथी