Kerala CM Pinarayi Vijayan Congratulates Xi Jinping: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को 'क्रांतिकारी' बधाई दी है. शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने हैं. जिनपिंग को बधाई देते हुए पिनाराई विजयन ने कहा है कि चीन और समृद्ध बने.
पिनाराई विजयन ने शी जिनपिंग और चीन की तारीफ करते हुए ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने रविवार (12 मार्च) को ट्वीट किया, ''पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग को क्रांतिकारी बधाई. यह वास्तव में सराहनीय है कि चीन वैश्विक राजनीति में एक प्रमुख आवाज के रूप में उभरा है. चीन को और समृद्ध बनाने के निरंतर प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.''
पिनाराई विजयन का ट्वीट
ताउम्र राष्ट्रपति बने रहेंगे जिनपिंग!
बता दें कि शुक्रवार (10 मार्च) को चीन की संसद ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ (NPC) ने 69 वर्षीय राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच साल के कार्यकाल का सर्वसम्मति से समर्थन किया. इसी के साथ वह तीसरी बार राष्ट्रपति बन गए. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी कांग्रेस (बैठक) में शी जिनपिंग को सीपीसी का नेता चुना था. पार्टी हर पांच साल में अपना नेता चुनने के लिए कांग्रेस का आयोजन करती है. पार्टी प्रमुख के रूप में पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने के बाद शी जिनपिंग सीपीसी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले नेता बन गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी संभावता जताई जा रही है कि शी जिनपिंग ताउम्र चीन की राष्ट्रपति बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Li Shangfu: चीन के नए रक्षा मंत्री पर लगाया गया था अमेरिका में बैन, जानें इसके पीछे की वजह