Lok Sabha Election: कांग्रेसी नेताओं के दल-बदल से टेंशन में 'सहयोगी', CM विजयन ने पूछा- क्या गारंटी सत्ता मिलने पर नहीं मारोगे पलटी?
Lok Sabha Election 2024: केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं. कांग्रेस यहां पर अकेले चुनाव लड़ने का मन बना रही है. साथ ही वह केरल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को भी साथ लेने पर विचार कर रही है.
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है और इस बीच दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. कांग्रेस छोड़कर कोई नेता बीजेपी में जा रहा है, तो कोई बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम रहा है. इस उठापटक से इंडिया गठबंधन में शामिल उसके सहयोगी परेशान हैं. ऐसी ही एक सहयोगी भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीआई) है. यही वजह है कि सीपीआई नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कांग्रेस के कुछ चर्चित चेहरों के बीजेपी में शामिल होने के मद्देनजर गुरुवार (7 मार्च) को पार्टी पर निशाना साधा है.
पिनराई विजयन सवाल किया कि क्या इसकी कोई गारंटी है कि कांग्रेस के नेता सत्ता में आने पर उसके साथ बने रहेंगे और बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. दिवंगत कांग्रेस नेता के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने के कुछ घंटों बाद विजयन ने यह बात कही. कन्नूर लोकसभा सीट से वामपंथी उम्मीदवार एम. वी. जयराजन के लिए यहां आयोजित एक चुनाव सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 11 पूर्व मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री और सैकड़ों वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं.
क्या सत्ता मिलने पर कांग्रेस बनी रहेगी? विजयन का सवाल
‘एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2014 से 2021 के बीच 393 कांग्रेस सदस्यों ने पार्टी छोड़ी, जिनमें से 173 सांसद या विधायक थे और सौ से अधिक वरिष्ठ नेता थे. विजयन ने पूछा, 'वास्तव में, 2013 से मार्च 2023 तक 500 से अधिक कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. कांग्रेस में यह स्थिति है. इसलिए, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो क्या इसकी कोई गारंटी है कि वह कांग्रेस ही बनी रहेगी? क्या कोई इसकी गारंटी दे सकता है?'
केरल सीएम ने यह भी पूछा कि क्या कोई बता सकता है कि भविष्य में और कितने लोग बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा कि इसका कोई उत्तर नहीं दे सकता है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी जैसे कांग्रेस के दिग्गजों के बच्चों के बीजेपी में शामिल होने के बाद सामने आई स्थिति के बारे में भी बात की.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आज आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट! 40 उम्मीदवारों के होंगे नाम, मैदान में राहुल गांधी-शशि थरूर