Citizenship Amendment Act: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार (11 अप्रैल) को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर निशाना साधा. सीएम विजयन ने एक बार इंडिया गठबंधन में अपनी सहयोगी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि देश का सबसे पुराना दल (कांग्रेस) आरएसएस और बीजेपी की तरह ही मानसिकता दिखा रहा है.
I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगी दल सीपीआई (एम) के नेता पिनाराई विजयन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की केरल इकाई, जो शुरू में सीएए का विरोध करने के लिए वाम मोर्चे में शामिल हुई थी, राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर इससे पीछे हट गई है.
'सीएए पर कांग्रेस और राहुल गांधी रहे खामोश'
पिनाराई विजयन ने आट्टिंगल लोकसभा सीट पर एलडीएफ की एक चुनावी बैठक में कांग्रेस पर ये आरोप लगाए. आट्टिंगल लोकसभा सीट पर सीपीआई (एम) के वी जॉय लोकसभा चुनाव 2024 में ताल ठोक रहे हैं. सीएम विजयन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी सीएए को लेकर खामोश रहे हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सीएए के बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया है. सीएम विजयन ने कहा कि अमेरिका समेत कई देशों ने सीएए की आलोचना और विरोध किया है, लेकिन कांग्रेस ने इस पर न अपना रुख साफ किया, न ही आरएसएस और बीजेपी के एजेंडा का विरोध किया.
कांग्रेस की शिकायत पर केजरीवाल पहुंचे जेल!
सीपीआई (एम) नेता ने आरोप लगाया कि ईडी, इनकम टैक्स और अन्य जांच एजेंसियों के खिलाफ कांग्रेस तभी आवाज उठाती है, जब उसके नेताओं के खिलाफ एक्शन होता है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और सीपीआई (एम) नेता थॉमस आईजैक का उदाहरण देते हुए कहा कि जब दूसरी पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई होती है तो कांग्रेस चुप रहती है.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के एक्शन की वजह कांग्रेस की ओर से दिल्ली शराब नीति मामले में करवाई गई एफआईआर थी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने ही थॉमस आईजैक की गिरफ्तारी न होने को लेकर ईडी पर लगातार सवाल उठाए थे.
ये भी पढ़ें: