सोना तस्करी मामले में केरल के सीएम विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, की हस्तक्षेप करने की मांग
केरल के सीएम विजयन ने सोना तस्करी मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र के माध्यम से पीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. जिससे मामले का समाधान जल्द से जल्द हो सके.
तिरुवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सोना तस्करी के मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसियों पर बिना किसी उद्देश्य के जांच का आरोप लगाया और कहा कि इससे ‘‘ईमानदार अधिकारी हतोत्साहित’’ हो रहे हैं. विजयन का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें.
राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप
उन्होंने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि राज्य सरकार को ‘‘अस्थिर करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग’’ किया जा रहा है. उनका पत्र ऐसे वक्त सामने आया है जब एक दिन पहले मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव सी एम रवींद्रन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए.
30 किलोग्राम सोना तस्करी मामला
बता दें कि केरल में सोना तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने 15 करोड़ रुपये मूल्य का 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था. इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं केरल उच्च न्यायालय ने सोने की तस्करी से जुड़े मामले में आईएएस के निलंबित अधिकारी एम. शिवशंकर की अंतरिम जमानत याचिकाएं खारिज तक कर दी है.
वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी शामिल
वहीं केरल में सोना तस्करी मामले में NIA ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत फैजल फरीद, संदीप नायर, सरित पीएस और सुरेश समेत कई लोगों के पर मामला दर्ज किया है. इनमें से सुरेश और सरित संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी हैं. इन पर संयुक्त अरब अमीरात के तिरुवनंतपुरम स्थित वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के नाम का इस्तेमाल कर राजनयिक सामान के जरिये सोने की तस्करी करने का मामला दर्ज है. इसे भी पढ़ेंः संगठन में बदलाव की मांग करने वाले कई नाराज कांग्रेसी नेता कल करेंगे सोनिया से मुलाकात, जानिए कौन हैं बैठक के असली सूत्रधार दिल्ली में ठंड ने कंपकंपाया, तापमान गिरकर 3.5 डिग्री पर आया, जानें- राजधानी में अचानक इतनी ठंड का कारण