Bus Accident in Kerala: केरल में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की बस खाई में गिरी, 1 की मौत, 40 घायल
Kerala Bus Accident: छात्र स्टडी टूर से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान तड़के सुबह बस बेकाबू हो गई और खाई में जा गिरी. हादसा इदुक्की के पास जहां हुआ, वह इलाका जंगल का बताया जा रहा है.
Student Bus Fell Into Gorge in Kerala: केरल के इदुक्की में नए साल के दिन इंजीनियरिंग के छात्रों को ले जा रही एक टूरिस्ट बस खाई में जा गिरी. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि 40 घायल बताए जा रहे हैं. हादसा रविवार रात लगभग 1 बजे हुआ जब इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र स्टडी टूर से वापस लौट रहे थे.
तिरुवनंतपुरम से 320 किमी दूर त्रिरूर स्थित इंजीनयरिंग कॉलेज के छात्र पिछले साल के आखिर में स्टडी टूर पर गए हुए थे. बस में 41 छात्रों के साथ स्कूल स्टाफ के 3 लोग भी थे. 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाकर छात्रों का समूह वापस लौट रहा था जब इदुक्की के पास बस ने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी.
चालक की लापरवाही
हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गईं. बचाव टीम को सुबह लगभग 6 बजे एक छात्रा का शव बस के नीचे मिला. 15 छात्रों को गंभीर हालत में कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना जहां हुई है, वह जंगल का इलाका है. मनोरमा न्यूज ने आरटीओ के हवाले से बताया कि हादसा चालक की लापरवाही के चलते हुआ. आरटीओ ने यह भी जानकारी दी कि जिस इलाके में हादसा हुआ है, वहां रात में वाहन चलाने पर रोक है.
महाराष्ट्र में हुआ था हादसा
इसके पहले शनिवार को महाराष्ट्र के बारामती में एक बस पुल से गिर गई थी, जिसमें 40 छात्रों समेत 57 लोग बाल-बाल बच गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्हापुर जिले से प्राइवेट कोचिंग के छात्रों को लेकर बस औरंगाबाद जा रही थी. इस दौरान बारामती-फाल्टन रोड स्थित पाहुनेवाडी पुल पर वाहन हादसे का शिकार हो गया.
शनिवार को ऐसा ही एक और हादसा यमुनानगर में हुआ था जब कोहरे के चलते स्कूल बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 9 लोग घायल हो गए थे, जिनमें 7 छात्र थे. पुलिस के मुताबिक, हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ था. फिलहाल जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- ओल्ड एज केयर होम में आग लगने से दो महिलाओं की मौत, डीसीपी ने बताया कितने लोगों को किया रेस्क्यू- जांच शुरू