Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच रश्मिका मंदाना पर क्यों भड़क गई कांग्रेस? कहा- 'ये ED की बनाई...'
Kerala Congress Rashmika Mandanna: केरल कांग्रेस ने राजीव गांधी बांद्रा-वर्ली सी लिंक का एक वीडियो भी शेयर किया है और रश्मिका मंदाना को इसे देखने को कहा है.
Rashmika Mandanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु' की एक प्रमोशनल वीडियो पोस्ट करने पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इस बार कांग्रेस ने भी उन्हें निशाने पर ले लिया है. केरल कांग्रेस ने रश्मिका मंदाना की आलोचना करते हुए कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, वो ईडी के जरिए डायरेक्ट की गई है.
केरल कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "डियर रश्मिका मंदाना जी, देश ने पहले भी पेड एड्स और सैरोगेट एड्स देखी हैं. ऐसा पहली बार है, जब हम ईडी डायरेक्टेड एड देख रहे हैं. ये अच्छा रहा है. बहुत अच्छा! हमने देखा कि आपकी एड में अटल सेतु खाली दिखाई दे रहा है. केरल से होने की वजह से हमने सोचा कि मुंबई में इतना कम ट्रैफिक है, इसलिए हमने मुंबई में अपने दोस्तों से पता किया."
Dear Rashmika Mandanna Ji,
— Congress Kerala (@INCKerala) May 17, 2024
The nation has seen paid ads and surrogate ads before. This is the first time we are seeing an ED-directed ad. It came out well. Good job!
We noticed that the Atal Setu appears practically empty from your ad. Being from Kerala, we initially thought… pic.twitter.com/7pciuNRPVT
पोस्ट में आगे कहा गया, "उन्होंने हमें बताया कि राजीव गांधी बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है. रेफरेंस के लिए हमने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को भी देख लीजिए."
रश्मिका ने की थी अटल सेतु की तारीफ
रश्मिका मंदाना ने अटल सेतु का प्रमोशनल वीडियो शेयर करते हुए इसकी तारीफ की थी. उन्होंने बताया था कि किस तरह के मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक की वजह से लोगों को फायदा हो रहा है. पीएम मोदी ने इस वीडियो पर रिप्लाई भी किया था.
वहीं, एएनआई से बात करते हुए रश्मिका ने अटल सेतु की तारीफ करते हुए कहा था, "मुझे लगता है अब कम से कम भारत कहीं नहीं रुक रहा है. अब देश के विकास को देखिए. यह आश्चर्यजनक है कि पिछले 10 वर्षों में देश ने कितना विकास किया है. हमारे देश में बुनियादी ढांचा, प्लानिंग, सड़क योजना, सब कुछ, यह बहुत शानदार है. मुझे लगता है कि अब यह हमारा समय है. मुझे अभी पता चला कि यह सब सात साल में पूरा हुआ है और ये 20 किमी लंबा है. यह आश्चर्यजनक है. ईमानदारी से कहूं तो मैं अवाक हूं. भारत सबसे स्मार्ट देश है, मैं कहना चाहूंगी."
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया अटल सेतु का उद्घाटन, अब घंटों का सफर मिनटों में होगा, जानिए ब्रिज की खासियत