Kerala Congress Leaders Argued On Camera: केरल कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरेआम कैमरे के सामने बहस हो गई. इसमें केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सथीशन और प्रदेश कांग्रेस चीफ के सुधाकरण के बीच इस मामूली बात पर बहस हो रही है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में पहले कौन बोलेगा.
आठ सितंबर को केरल के कोट्टायम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. कांग्रेस के नेता और वक़ील चांडी ओमेन ने केरल के पुत्थुपल्ली विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था. मीडिया के कैमरे लगे हुए थे और माइक भी सजा दिए गए थे. कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होती उसके पहले ही दोनों नेता इस बात पर लड़ने लगे कि कौन पहले बोलेगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सथीशन जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बैठे तब मीडिया के माइक्स को अपनी तरफ़ खींच लिया, जिसे लेकर सुधाकरण ने हस्तक्षेप किया. सुधाकरण कहते हैं कि वह पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करने वाले थे. वह पार्टी प्रेसिडेंट हैं और उन्हें शुरुआत करनी चाहिए. इस पर नेता प्रतिपक्ष सथीशन लड़ पड़े. हालांकि बाद में उन्होंने सारे माइक्स प्रदेश कांग्रेस चीफ की ओर खिसका दिया.
वायरल होने के बाद दिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों ने इस विवाद पर दोनों से सवाल भी पूछे लेकिन दोनों इस सवाल को टाल गए.
दोनों की बहस का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस बारे में सथीशन ने रुख़ स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि दूसरे मामले पर सुधाकरण के साथ उनका विवाद हुआ है. सथीशन ने कहा, “कांग्रेस चीफ़ ने मुझे कहा कि वह मुझे पुत्थुपल्ली की जीत का श्रेय देने जा रहे हैं. मैं नहीं चाहता था कि वह मुझे अकेले इस बात का श्रेय दें, इसलिए मैंने कहा कि मैं शुरुआत करुंगा. उन्होंने कहा कि वह शुरुआत करेंगे. बाक़ी सब कुछ आप जानते हैं.”
ये भी पढ़ें: Kerala Politics: केरल के वित्त मंत्री के असहयोग वाले आरोपों पर कांग्रेस बोली- नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहे हैं