केरलः कांग्रेस नेताओं ने थाने के सामने बांटी 'बीफ करी', ट्रेनी पुलिस के मेन्यू से बीफ हटाने के बाद किया प्रदर्शन
इससे पहले मेन्यू को लेकर पुलिस ने यह भी साफ किया है कि ये सरकारी अस्पताल के डाइटीशियन ने तैयार किया है. मेन्यू से बीफ गायब होने को लेकर पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोझीकोड जिले के मुक्कम पुलिस स्टेशन के सामने बीफ करी और ब्रेड का वितरण किया. कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन उस खबर के बाद किया है जिसमें कहा गया है कि केरल पुलिस के लिए खाने के मेन्यू से बीफ हटा दी गई है. राज्य के कई पुलिस कैंप में प्रशिक्षण शुरू होने के बाद नया मेन्यू जारी किया गया है.
बीफ को लेकर अनाधिकारिक तौर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बीफ को मेन्यू में शामिल नहीं है लेकिन बीफ पर ना तो प्रतिबंध लगा है और ना ही ऐसा कोई आदेश है कि बीफ नहीं खाया जा सकता.
इससे पहले मेन्यू को लेकर पुलिस ने यह भी साफ किया है कि ये सरकारी अस्पताल के डाइटीशियन ने तैयार किया है. मेन्यू से बीफ गायब होने को लेकर पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
बता दें इससे पहले प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस अधिकारियों के बैच के लिए मेन्यू में बीफ शामिल था. इससे पहले भी बीफ पर प्रतिबंध लगाया जा चुका था. हालांकि राज्य में पिनराई विजयन की सरकार आने के बाद प्रतिबंध हटा लिया गया था.